Dev Negi - Chalti Hai Kya 9 Se 12 lyrics | LyricsFreak
Correct  |  Mail  |  Print  |  Vote

Chalti Hai Kya 9 Se 12 Lyrics

Dev Negi – Chalti Hai Kya 9 Se 12 Lyrics

हैल्लो ब्रोदर
आँख लड़ा के तूने मारा
घायल हो गया दिल बेचारा
सुना है तेरे चाहने वाले
आगे १० हैं पीछे १२
मुझको अपना चाँद बना ले
चमका दे क़िस्मत का तारा

अरे एक बार से दिल नहीं भरता
मुड़ के देख मुझे दोबारा
टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
चलती है क्या ९ (नौ) से १२ (बारह)

१ २ ३ ४ ..
अरे टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
चलती है क्या ९ से १२
सुना है तेरे चाहने वाले
आगे १० हैं पीछे १२

अरे खड़ी खड़ी क्या सोच रही है
चल हो जाएँ नौ दो ग्यारह
१ २ ३ ४ ..
टन टना टन
टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन

ए.. वो..
रात की शो की दो टिकटें हैं
खोल के पर्स दिखलाऊँ
अरे चिपक के बैठूं साथ तेरे मैं
टैक्सी में ले जाऊं

अरे समझ न मुझको ऐसा वैसा
मेरे बटवे में है पैसा
तुझे खिलाऊंगा जी भर के
गरम समोसा इडली या ढोसा

चल हट तू मेरी है पेप्सी कोला
मैं तेरा हूँ कोका कोला

टन टना टन टन टन टारा
अरे चलता है क्या ९ से १२

फ़िल्मी धुन पे देख के तुझको
सीटी रोज़ बजाऊं
अरे बहुत दिनों से सोच रहा था
फिल्म मैं तुझे दिखाऊं

शुक्रवार की शाम हसीन है
नयी नयी ये फिल्म लगी है
गर्मी की ना होगी टेंशन
थिएटर है वो एयर कंडीशन

I know, फिल्म हसीन वो जान-ए-मन है
ये फिल्मों में नंबर वन है
टन टना टन टन टन टारा
अरे चलता है क्या ९ से १२

अरे टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
चलती है क्या ९ से १२.. चलती चलती..

आँख लड़ा के तूने मारा
घायल हो गया दिल बेचारा

टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा

आँख लड़ा के तूने मारा
घायल हो गया दिल बेचारा
चलती है क्या ९ से १२
चलती चलती ..
Share lyrics
×

Chalti Hai Kya 9 Se 12 comments

More Dev Negi lyrics