Harshdeep Kaur - Jaisi Teri Marzi lyrics | LyricsFreak
Correct  |  Mail  |  Print  |  Vote

Jaisi Teri Marzi Lyrics

Harshdeep Kaur – Jaisi Teri Marzi Lyrics

तेरे रंग विच रंग जवां मैं अब अभी
तेरे संग संग बह जावां मैं अब अभी
सुनु मैं तू जो फरमाए जैसी तेरी मर्ज़ी
जिस पासे ले जाए जैसी तेरी मर्ज़ी
सपने वोही दिखाए जैसी तेरी मर्ज़ी

इश्क वालो अर्जियां
मंज़ूर कर दियां
कर ले गुस्ताखियाँ
कर ले मन्मर्ज़ियाँ
हाय मन्मर्ज़ियाँ

ओहो..
हाय.. मेरे ध्यान में
मेरे ध्यान में
हर वेले मेरे ध्यान में

एहसान वे एहसान वे
कैसे भूलूँ एहसान
कुर्बान वे कुर्बान वे
तेरी हस्ती पे कुर्बान वे
अरमान वे अरमान वे
तुझसे ही जुड़े अरमान
तुझसे ही जुड़े अरमान
तुझसे ही जुड़े अरमान..

नाज़ तेरे मैं उठावां
जैसी तेरी मर्ज़ी
जड़ कह दे मुस्कावां
जैसी तेरी मर्ज़ी
इश्क च मैं इत्रावां
जैसी तेरी मर्ज़ी
सजदा करदा जावां
जैसी तेरी मर्ज़ी

इश्क वालो अर्जियां
मंज़ूर कर दियां
कर ले गुस्ताखियाँ
कर ले मन्मर्ज़िया
हाय मन्मर्ज़िया

मन्मर्ज़िया हाय मन्मर्ज़िया हाय
मन्मर्ज़िया, मन्मर्ज़िया
हाय मन्मर्ज़िया..
मन्मर्ज़िया..
Share lyrics
×

Jaisi Teri Marzi comments